रायपुर- रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत महादेव सट्टा एप से जुड़े एक शख्स की धमकी से एक बिजनेसमैन ने खुदकुशी कर ली है. कारोबारी शंकर नगर सेक्टर दो में रहता था और उसका नाम संदीप बग्गा था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि संदीप बग्गा ने नीतेश नाम के एक शख्स को दस लाख रुपये कर्ज के तौर पर दिया था. जिसे मांगने पर उसे बार बार महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलती थी. इस धमकी से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि, “सिविल लाइन अंतर्गत शंकर नगर सेक्टर 2 के रहने वाले कारोबारी संदीप बग्गा ने 9 मई को आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को इलाज के दौरान संदीप बग्गा ने दम तोड़ दिया. संदीप बग्गा की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सिविल लाइन पुलिस आरोपी नितेश मित्तल की तलाश में कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है, लेकिन आरोपी के बारे अब तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है.
सिविल लाइन अंतर्गत शंकर नगर सेक्टर 2 के रहने वाले कारोबारी संदीप बग्गा ने 9 मई को आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को इलाज के दौरान संदीप बग्गा ने दम तोड़ दिया. संदीप बग्गा की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सिविल लाइन पुलिस आरोपी नितेश मित्तल की तलाश में कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है, लेकिन आरोपी के बारे अब तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है.
मृत कारोबारी को मिल रही थी जान से मारने की धमकी: बताया जा रहा है कि मृतक संदीप बग्गा अपने 10 लाख रुपए वापस लेने के लिए आरोपी को फोन करता रहा, लेकिन उसे बार-बार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इस कारण मृतक ने तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया. सिविल लाइन पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस को अब तक इस संबंध में कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप बग्गा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि “नितेश मित्तल उर्फ गुप्ता को उसने 10 लाख रुपए उधार दिए थे. उसी पैसे को मांगने के लिए वह बार-बार नितेश मित्तल को फोन किया करता था. जिस पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी.” धमकी के बाद कारोबारी संदीप बग्गा ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक नितेश महादेव सट्टा एप, लोटस बुक और रेडी एप से जुड़ा काम करता है.