मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करने जा रही है।
मोर आवास मोर अधिकार एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसमे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब, मजदूर, किसानों का हक मार कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर रखा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत स्तर से विरोध प्रकट करते हुए विधानसभा, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रही है। और आगे भी करती रहेगी।
प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आज कुरुद में “मोर आवास मोर अधिकार” को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया और पीएम आवास को लेकर हमला बोल रहे है। वही पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर व सांसद मोहन भंडारी व अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ये सब भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए है। भखारा के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में भाजपा अपना प्रदर्शन दिया।