कवर्धा- छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज सावन सोमवार के पहले सोमवार को भोरमदेव मंदिर में शिव जी का दर्शन पूजन किया व कहा कि भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों का पहला जत्था आने पर पुलिस अधीक्षक आरती कर पूजन करेंगे। विजय शर्मा ने आगे कहा कि आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है। तो आज वो जल्दी जाएंगे लेकिन जल्द ही वो कांवड़ियों की सेवा करने आएंगे।