छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 44 डिग्री से पार हो चुका है। आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव संभाग में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। हालांकि इस बीच गर्मी से राहत की खबर भी सामने आई है। सिस्टम बनने की वजह से प्रदेश में बारिश की संभावना है। सबसे गर्म डोंगरगढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि 20 अप्रैल यानि आज से प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है। आगामी दो दिनों तक प्रदेश के एक दो जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। इससे लोगों को भीषण गर्मी और तेज धूप से राहत मिल सकती है।