बिलासपुर और भोपाल मंडल में नई पटरियों के दोहरी करण और नई रेलवे लाइन को जोड़ना प्रस्तावित है। इसकी वजह से 50 से ज्यादा ट्रेनें रद कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को देर से और कई ट्रेनों को बीच में सामाप्त कर दिया जाएगा।
रायपुर- रेलवे द्वारा एक बार फिर से बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद किया गया है। इसके पीछे तर्क सेवाओं और सुविधाओं में विस्तार का दिया जा रहा है। दरअसल, बिलासपुर और भोपाल मंडल में नई पटरियों के दोहरी करण और नई रेलवे लाइन को जोड़ना प्रस्तावित है। इसकी वजह से 50 से ज्यादा ट्रेनें रद कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को देर से और कई ट्रेनों को बीच में सामाप्त कर दिया जाएगा।
भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके लिए नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा, जो कि 16 जून से 10 जुलाई तक (अलग-अलग तारिख को) किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होते ही गाडियों की गति में तेजी आएगी।
इसके अलावा बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के डाउन ग्रिड को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम तलाईपल्ली माइंस लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। यह नान इंटरलाकिंग 22 से 30 जून तक किया जा रहा है।
रद होने वालीगाड़ियां
29 जून एवं 06 जुलाई को उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस
30 जून एवं 07 जुलाई को शालीमार- उयदपुर एक्सप्रेस
16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई को बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस
19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई को पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस
29 जून एवं 06 जुलाई को शालीमार- भुज एक्सप्रेस
02 एवं 09 जुलाई को भुज-शालीमार एक्सप्रेस
27 जून एवं 04 जुलाई को विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस
29 जून एवं 06 जुलाई भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस
05, 06 एवं 09 जुलाई को विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस
06, 07 एवं 10 जुलाई को अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
14, 21 एवं 28 जून को पुरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन
15, 22 एवं 29 जून को निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन
14 जून से 09 जुलाई तक बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस
16 जून से 11 जुलाई तक भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस
01 एवं 08 जुलाई को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
02 एवं 09 जुलाई को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
30 जून एवं 07 जुलाई को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
01 एवं 08 जुलाई को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
09 जुलाई को दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
11 जुलाई को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
03 जुलाई को दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
05 जुलाई को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
05 एवं 09 जुलाई को दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
06 एवं 10 जुलाई को निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
09 जुलाई को निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
11 जुलाई को अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
03 एवं 10 जुलाई को रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस
04 एवं 11 जुलाई को सांतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें
06 एवं 08 जुलाई को दुर्ग से दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस न्यू कटनी-कटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी।
05, 07 एवं 09 जुलाई को निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
बिलासपुर मंडल में रद्द होने वाली गाड़ियां
25 से 30 जून तक रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
25 से 30 जून तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
24 से 29 जून बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
25 से 30 जून रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
24 से 29 जून टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
25 से 30 जून बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
25 से 30 जून टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
25 से 30 जून सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस
26 जून संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
27 जून जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
25 एवं 29 जून सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
28 जून एवं 02 जुलाई दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
29 जून संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
01 जुलाई पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
24 एवं 27 जून भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
26 एवं 29 जून कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
28 जून को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
30 जून पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
25 से 30 जून हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
27 जून से 02 जुलाई पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द
24, 25, 28 एवं 29 जून को एलटीटी-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस
26, 27, 30 जून एवं 01 जुलाई को शालीमार-एलटीटी सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस
बीच समाप्त होने वाली गाड़ी
25 से 30 जून, 2024 तक गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
24 एवं 25 जून, 2024 को योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
26 जून को पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
25 एवं 26 जून दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
24 से 29 जून, 2024 तक हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
26 जून से 01 जुलाई तक मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
26 जून एवं 27 जून, 2024 को पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
28 जून एवं 29 जून को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
24 जून एवं 28 जून को हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा- टिटलागढ़- रायपुर होकर चलेगी।
26 एवं 30 जून को पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।