रायपुर:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति के अंतिम संस्कार के बाद 55 वर्षीय महिला लापता हो गई है। चिता के पास गुलापी गुप्ता के कपड़े और जूते मिले, जिससे परिवार को लगा कि उसने ‘ सती ‘ की है, जो कि गैरकानूनी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने दशकों में छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला कभी नहीं देखा है। रायपुर से 250 किलोमीटर दूर और ओडिशा सीमा के करीब चक्रधर नगर के चिटककानी गांव में चिता से सबूत इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए रायपुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों को भेजा गया है। रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा, “यह जांच का विषय है।
फिलहाल मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह मर चुकी है या लापता है। पुलिस सभी कोणों से इसकी जांच करेगी।
गुलापी ने रविवार को अपने पति जयदेव गुप्ता (65) को कैंसर के कारण खो दिया। जब गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया, तो गुलापी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर शोक मना रही थी। उनके बेटे सुशील ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए बाहर गई और वापस नहीं लौटी।