गौरेला पेंड्रा मरवाही में श्री श्याम इंटरप्राइजेश कोल डिपो में स्थानीय खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई करते हुए पूरे कोल डिपो को सील कर दिया गया। दो खाली ट्रेलर, एक कोयले से भरा ट्रेलर औक एक जेसीबी को भी जब्त किया गया।
पेंड्रा के रूमगा गांव स्थित श्री श्याम इंटरप्राइजेश कोल डिपो में स्थानीय खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई करते हुए पूरे कोल डिपो को सील कर दिया गया। कोल डिपो परिसर में विभाग के द्वारा दो खाली ट्रेलर, एक कोयले से भरा ट्रेलर औक एक जेसीबी को जब्त करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई है। विभाग के अनुसार उन्हें भंडारण में 1,000 टन कोयला अधिक मिला है। फिलहाल पूरे मामले में संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
दरअसल, जिला खनिज विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के रूमगा गांव स्थित संचालित श्री श्याम इंटरप्राइजेश जिसके संचालक बिलासपुर के मनोज कुमार कौशिश द्वारा किया जा रहा है। वहां की गतिविधियां संदिग्ध हैं। वहा पर सीमावर्ती मध्यप्रदेश से चोरी छुपे अवैध तरीके से कोयले की खेप कोल डिपो पहुंचता है और उसके बाद फिर दिन के उजाले में उस कोयले को बिलासपुर रायपुर सहित आसपास इलाको में पहुंचाया जाता है।
जिला प्रशासन व खनिज विभाग को जानकारी मिली कि रूमगा गांव स्थित श्री श्याम इंटरप्राइजेश कोल डिपो से एक ट्रेलर कोयला बिना किसी दस्तावेज के बिलासपुर जाने को निकला था, लेकिन वो ट्रेलर रूमगा गांव के मुख्यमार्ग पर बिगड़ गया। जिसकी सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जिसमें टीम के द्वारा ट्रेलर में मौजूद चालक से ट्रेलर में लोड कोयले के दस्तावेज की मांग की गई। चालक के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला और कुछ समय के बाद खनिज अधिकारियों को झांसा देकर ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर वहां से भागने लगा।
इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने रूमगा स्थित श्री श्याम इंटरप्राइजेश कोल डिपो में दबिश दी। जहां पर दस्तावेज खंगाले गए, लेकिन कोल डिपो में भी कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। डिपो में मौजूद कर्मचारी के द्वारा दस्तावेज डिपो मालिक जो बिलासपुर के रहने वाले मनोज कुमार कौशिक के पास होने की बात की गई। इसके बाद स्टॉक मिलान में बड़ी हेराफेरी खनिज विभाग को मिली। स्टॉक पंजी के आधार पर मौके पर 525 टन कोयला मौके पर होना चाहिए था, लेकिन मौके पर उन्हें लगभग एक हजार टन अधिज कोयला मिला। इसके बाद खनिज अधिकारी ने मामले में फर्म के मैनेजर को नोटिस देते हुए पूरे कोल डिपो और कोल डिपो परिसर को सील कर दिया।
कोल डिपो परिसर में दो खाली ट्रेलर, एक कोयले से भरा ट्रेलर और एक जेसीबी को जब्त किया गया। जबकि एक कोयले से भरे ट्रेलर को कोटमी चौकी में खड़ा करवाया गया है। वहीं, खनिज अधिकारी सबिना खान के अनुसार उनके द्वारा फिलहाल कोयले को भरे बिना दस्तावेज के वाहनों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही नोटिस देकर संबंधित फर्म से जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल लंबे समय के बाद खनिज विभाग के द्वारा कोल डिपो की आड़ में कोयले की हेराफेरी करने वाले कोल डिपो पर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।