जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, बोर्ड परीक्षा में छात्रों को गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, कामर्स ये सारे विषयों में छात्रों को कठिन सवालों को हल करने में अधिक परेशानी होती है, इसलिए कठिन सवालों को हल और छात्रों की मदद के लिए नवंबर माह से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है |
बोर्ड परीक्षा में हो रही छात्रों को परेशानी को लेकर शिक्षा विभाग इस बार पहले से जुटी हुयी है, 5 विषयों के लिए 28 विशेषज्ञों को यह जिम्मेदारी दी गयी है, छात्र हेल्पलाइन के माध्यम से शाम 5 बजे से 7 बजे तक अपने कठिन सवालों का हल ले सकते हैं |
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, बोर्ड परीक्षा में गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, कामर्स विषय में छात्रों को कठिन सवालों को हल करने में अधिक परेशानी होती है, नवंबर माह से हेल्पलाइन नंबर चालू किया गया है, शाम 5 बजे से 7 बजे तक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1521 पर फोन कर विषय विशेषज्ञों से सवालों को पूछ सकते हैं।
सोमवार और मंगलवार को गणित विषय के बारे में छात्र हेल्पलाइन नंबर में फ़ोन करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, बुधवार को जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान विषय के बारे में छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया जा रहा है, गुरुवार और शुक्रवार को अंग्रेजी विषय के बारे में हेल्पालाइन पर जानकारी दी जा रही है, शनिवार को कामर्स विषय के शिक्षक हेल्प कर रहे है, इस तरह से 28 शिक्षकों को अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी देने के लिए शाम पांच बजे से सात बजे तक जिम्मेदारी सौंपा गया है, शिक्षकों ने बताया कि नवंबर माह 2022 से सभी शिक्षक हेल्पलाइन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को शाम दो घंटे तक सवालों को हल करने में मदद करते हैं, छात्रों को ये भी बताया जा रहा है कि, बोर्ड परीक्षा में सवालों को कैसे हल करना है |
सोमवार और मंगलवार को शिक्षक रोशन कुमार वर्मा, अखिलेश शर्मा, यशवंत जैन, ओम प्रकाश सेन, नंद कुमार सोनी, दिनेश सिन्हा गणित के सवालों को हल करा रहे हैं। बुधावर को शिक्षक मुरारीलाल देवांगन, पीके विश्वास, गुलाब चंद सोन, मो. असलम, बृजलाल साहू, ओमकार जैन, राजेंद्र नेताम, कीर्ति सागर पटेल, आकाश शर्मा जीवन विज्ञान और रसायन विज्ञान के कठिन सवालों को हल करा रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को अंगेजी विषय के संबंध में दीपक रायस्त, रामचरण साहू, धीरत रजक, चंद्रशेखर साहू, कमलेश निषाद, डिलेश्वर साव और वैभव मेश्राम छात्रों को परामर्श दे रहे हैं। शनिवार को कामर्स और अन्य विषय के संबंध में शिक्षक एसएन जैन, राम अवतार शर्मा, थानेश साहू, हरिश गिडवाली, संजीत श्रीवास्तव और शिशपाल यादव छात्रों को कठिन सवालों को हल करने की जानकारी दे रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर को छोड़ कर 2 और नंबर दिए गए हैं, एक हेल्पलाइन नंबर पर नवंबर से गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, कामर्स एवं अन्य विषयों की 28 शिक्षक कठिन सवालों को हल करा रहे हैं, एक नंबर होने के कारण बच्चों को परेशानी हो रही थी, ऐसे में शिक्षा विभाग ने दो नंबर और जारी किया है, मो. 62624-21782 और 88899-02231 पर छात्र शाम पांच बजे से सात बजे तक कठिन सवालों के संबंध में शिक्षक से मदद ले सकते हैं।