रायपुर- भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर जवान की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बिलासपुर निवासी परमेंद्र पाण्डेय का स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी में चढ़ते समय हाथ फिसल गया और गिरने लगे।
रेलवे लगातार यात्रियों को चलती ट्रेन में न चढ़ने और न उतरने की सलाह देता है। लेकिन इसके बाद भी आए दिन ट्रेन में चढ़ते या उतरते वक्त हादसे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई स्टेशन पर सामने आया, जिसमें चलती अमरकंटक एक्सप्रेस में चढ़ते समय यात्री का हाथ फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आता, इससे पहले जवान ने उसे खींचकर बचा लिया।