छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में आज 653 करोड़ 84 लाख रूपये सीएम साय ने ट्रांसफर किए. महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त जारी होते ही महतारी और बहनों के बीच खुशी का माहौल बन गया. बीते दिनों कांग्रेस ने दावा किया था कि महतारी वंदन योजना बंद होने वाली है.
रायपुर- महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में आज सीएम विष्णु देव साय ने पैसे ट्रासफर कर दिए. 5वीं किश्त के तौर पर मुख्यमंत्री ने 653 करोड़ 84 लाख की राशि जारी की. महतारी वंदन योजना का पैसा छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचा है. सीएम विष्णु देव साय ने बीते दिनों ही कहा था कि 1 जुलाई को महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी कर दी जाएगी.
महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी: महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस ने बीते दिनों दावा किया था कि ये योजना बंद होने वाली है. खुद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान दिया था कि योजना को बंद करने की तैयारी है. कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया. डिप्टी सीएम से लेकर सीएम तक ने साफ किया कि किसी भी हालत में योजना बंद नहीं होगी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने कहा-
”महिलाएं अपना-अपना खाता चेक करें, महतारी वंदन योजना का पैसा हमने भेज दिया है. प्रति महीने के अनुसार इस महीने भी हमारी सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 5वीं किस्त कुल 653 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि भेज दी है. महिलाओं को हर महीने खुशियों का नोटिफिकेशन मिल रहा है.”