रायपुर- मेकाहारा (मैडिकल कॉलेज अस्पताल, रायपुर) में महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन (मीसो) रायपुर के प्रयास से और केन फिन होम्स बेंगलुरू के सीएसआर फंड के माध्यम से लगभग 12 लाख रुपए की 2 एक्स रे मशीनें उपलब्ध करवाई गईं। ज्ञात हो कि मेकाहारा में 4 एक्स रे मशीनें थीं, जिनमें से 3 मशीनें कंडम हो चुकी थीं और रिपेयरिंग के लायक भी नहीं थीं। इस स्थिति के कारण गरीब मरीज एक्स रे के लिए परेशान हो रहे थे।
मीसो रायपुर ने प्रयास कर केन फिन होम्स से सीएसआर मद से 12 लाख रुपए की स्वीकृति ली, जिसमें श्री धनंजय कुमार, ब्रांच मैनेजर का विशेष सहयोग रहा। डॉ. एस बी एस नेताम, अधीक्षक मेकाहारा ने अतिशीघ्रता से लेटर उपलब्ध करवाते हुए और मशीनों का इंस्टालेशन करवाया। अब दोनों मशीनों पर एक्स रे प्रारंभ हो गया है और सैकड़ों मरीजों को एक्स रे करवाने में सुविधा हो गई है। हर मरीज इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है।
एक्स रे मशीनों का उद्घाटन डॉ. एस बी एस नेताम, अधीक्षक मेकाहारा, केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर श्री धनंजय कुमार और मीसो के अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया की विशेष उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आशुतोष गुप्ता, आंकोसर्जन, केन फिन होम्स के श्री शाश्वत सहारे, श्री संतोष पुरी, सुश्री रीतु सिंह, मीसो के अध्यक्ष वीर मोतीलाल ओसवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीर अशोक जैन, प्रदेश महासचिव वीर राजेंद्र जैन, उपाध्यक्ष वीर जयंतभाई टांक, कोषाध्यक्ष वीर संजय जैन, आई केयर डायरेक्टर वीर धर्मेंद्र जैन, इयर केयर डायरेक्टर वीर नरेंद्र लुनिया, युवा वींग के प्रदेश अध्यक्ष वीर पंकज बोथरा, डायरेक्टर वीरा किरण जैन, डायरेक्टर वीरा मीली बेनर्जी, वीरा विधी तिवारी बेमेतरा, वीर कन्हैया अग्रवाल, वीर कुलदीप सिघंई, वीर मुकेश सिंह, वीर फूलचंद नाहटा, वीर चंपालाल प्रजापति, वीरा आरती सिंह, वीरा ममता बोरकर सहित अनेक डॉक्टर और समाजसेवी उपस्थित हुए और इस तरह के सेवा कार्य की सराहना की।