मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने यह घोषणा की है की, चुनाव से पहले पाटन जिला नहीं बनेगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का विधानसभा क्षेत्र पाटन जिला बनने वाला था, लेकिन अब उनका कहना है कि, चुनाव से पहले पाटन जिला नहीं बनेगा, ऐसे में भाजपा ने इसे पाटन की जनता के साथ गलत किया जा रहा कहा है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दो दिन पहले कुम्हारी सोनकर समाज के कार्यक्रम और गरियाबंद व राजिम दौरे पर गए हुए थे, उस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया और कहा जिले जितने बनने चाहिए थे वो बन गए, अब कोई दूसरी सरकार आएगी वो जिला बनाना चाहे तो बना सकती है, हम उस समय 5 जिले की घोषणा कर चुके थे, अब वहां कार्यालय खोलना और पद स्वीकृत करना होगा |
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पाटन जिले के जनता के हित में कहा
भाजपा दुर्ग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी ने पाटन के हित में कहा कि, पाटन जिले में जनता में हो रही विकास और भौगोलिक परिस्थितियों में हो रही सुधार को ध्यान में रखते हुए पाटन जिला बनना जरुरी था, पाटन जिला बनने की बात से वहां की जनता भी बहुत खुश थी, ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की घोषणा से पाटन जिले के लोगो में इसका अधिक प्रभाव पड़ा है,और यह उनके साथ गलत हुआ हैं |
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएम का निर्णय को कहा सही
चरोदा नगर पालिक निगम के महापौर और कांग्रेस दुर्ग के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के इस फैसले को कहा सही, उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो भी फैसला लेते है, उसके पीछे जनता की भलाई ही रहती है |
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 5 संभाग और 33 जिले हैं। और अगर हम छत्तीसगढ़ के सारे जिलों के नाम लिखें तो उसमें कवर्धा जिला, कांकेर, कोरबा, कोरिया, जशपुर, जांजगीर-चाम्पा, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिला, सक्ती जिला, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला, मोहला-मानपुर जिला, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बस्तर, महासमुन्द, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा, बलौदाबाजार, बालोद, मुंगेली, बेमेतरा, सूरजपुर, गरियाबंद, सुकमा, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, खैरागढ़ छुईखदान गंडई आदि शामिल हैं।
फिलहाल अभी के लिए जिले बनने का सिलसिला तो ख़त्म होता है, क्योकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने घोषणा की है कि, चुनाव से पहले अब पाटन जिला बनने में विराम लगा दिया हैं |