रायपुर- भनपुरी स्थित स्पेस जिम में बुधवार सुबह 17 साल का एक लड़का वर्कआउट करते वक्त गिर गया. उसके बाद जिम में एक्सरसाइज के दौरान वह बेहोश हो गया. इस घटना के बाद जिम में मौजूद लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत लड़के का नाम सत्यम राहगडाले है, जो ट्रेड मिल पर दौड़ रहा था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल लड़के के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: इस पूरे मामले में खमतराई थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि, “भनपुरी के धनलक्ष्मी नगर का रहने वाला सत्यम राहगडाले हर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी वर्कआउट के लिए भनपुरी के स्पेस जिम में आया हुआ था. वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.”
एक माह पहले जगदलपुर में हुई थी ऐसी घटना: बता दें कि लगभग 1 माह पहले जगदलपुर के सिटी एसपी ट्रेनिंग आईपीएस उदित पुष्कर की जिम में वर्कआउट के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत ठीक हो गई थी.