बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कार्य के प्रति लापरवाही और ड्यूटी के दौरान लम्बे समय से नदारद रहने वाले कर्मचारी और अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, बिलासपुर कलेक्टर ने 11 साल से गायब रहे तखतपुर पटवारी राजेश सिंह को निलंबित कर दिया है, वही इस मामले में बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुविभाग के एसडीएम ने आदेश जारी किया हैं।
तखतपुर के एसडीओ (राजस्व) पटवारी राजेश सिंह के खिलाफ सिविल सेवा नियम के अंतर्गत सेवा से पृथक करने के आदेश दिए, बतया जा रहा है कि पटवारी राजेश सिंह 4 अगस्त 2013 से अस्वस्थ होने का कारण बताकर कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए है । तखतपुर एसडीएम ने मध्य प्रदेश भू अभिलेख नियमावली के अध्याय 1 नियम 1(2) में प्रदत्त शक्तियों के तहत राजेश सिंह पटवारी तहसील कार्यालय तखतपुर को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है।
बता दें कि सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने सरकारी विभागों में लम्बे समय से ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारी और अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करे के निर्देश दिए थे, बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान 7 विभागों के 25 कर्मचारियों के लंबे समय से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गया है।