राज्य में 2 हजार करोड़ की कथित आबकारी गड़बड़ी मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने रिटायर IAS का बयान दर्ज कर लिया है. सोमवार को रायपुर, रायगढ़ समेत तीन आबकारी अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अधिकारी EOW दफ्तर पहुंचे थे. जहां उनसे लंबी पूछताछ हुई. उनसे शराब सप्लाई से लेकर बिक्री के सिस्टम के बारे में जानकारी ली जा रही है.
पूछा गया कि किस अधिकारी की क्या भूमिका है? उनकी जिम्मेदारी क्या थी? किस तरह की गड़बड़ी हुई है? सिस्टम को कौन चला रहा था? इस केस में 35 अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय ने जिन लोगों से पूछताछ की है, उनकी बयान की कॉपी भी निकाली गई है. रोज तीन अधिकारियों को बुलाया जा रहा है. मंगलवार को भी पूछताछ के लिए कुछ लोगों को नोटिस दिया गया.
इधर, आबकारी के ही दूसरे मामले में भी रोज अधिकारी कर्मचारी व कारोबारी से पूछताछ हो रही है. रोज तीन-चार लोगों को बुलाया जा रहा है. इसमें शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों से भी लंबी पूछताछ हुई है. बिलासपुर के शराब कारोबारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.