छत्तीसगढ़ में BJP के प्रत्याशियों की दूसरी सूची का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी इसी सप्ताह अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 30 सितंबर को बिलासपुर में होने वाली है. सभा के बाद प्रत्याशियों की सूची का ऐलान हो सकता है. कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में कर सकती है.
चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया जा सकता है. मध्यप्रदेश की तर्ज पर BJP प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सांसदों को मैदान में उतार सकती है. दूसरी सूची में 28 से 30 नामों की घोषणा हो सकती है.
BJP के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 21 प्रत्याशियों की सूची सबसे पहले लाकर भाजपा आगे चल रही है. परिवर्तन यात्रा में जिस तरह का समर्थन मिला है, वह आने वाले दिनों में बड़े बदलाव का बड़ा इशारा है. इस सप्ताह में अन्य प्रत्याशियों की सूची भी आ सकती है.
मध्य प्रदेश में 25 सितंबर को जारी BJP की दूसरी लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम है. खास बात यह है कि 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है.
वहीं BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में जारी 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में महिलाओं, जातिगत समीकरणों और नए चेहरों को शामिल किया गया. यह फार्मूला MP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भी देखने को मिला है.
छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की तरह मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आम सभा करते हुए इन यात्राओं का समापन किया. इसके बाद BJP की दूसरी सूची जारी हो गई. छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन यात्रा खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंच रहे हैं. यहां भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.