कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाई गई IED को बरामद कर मौके पर ही ब्लास्ट कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने गुमड़ीडीही और बड़गांव मार्ग पर 3 किलो का IED प्लांट कर रखा है. मामला दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का है.
पखांजूर के ASP प्रशांत शुक्ला ने बताया कि 21 से 27 सितंबर तक नक्सलियों का PLGA सप्ताह चल रहा है. वे PLGA की 19वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. ऐसे में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. उन्हें खबर मिली थी कि नक्सलियों ने गुमड़ीडीही और बड़गांव मार्ग पर IED लगाकर रखा है, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया.
मंगलवार को जवानों ने IED को रिकवर कर लिया. इसके बाद उसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया. ASP प्रशांत शुक्ला ने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में नक्सली अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं. ऐसे में पुलिस-प्रशासन भी उनके हर मंसूबे को नाकाम करने के लिए अलर्ट है. उन्होंने बताया कि इसी महीने नक्सलियों ने अंतागढ़ से कोयलीबेड़ा मार्ग पर भी एक IED प्लांट की थी, जिसे जवानों ने समय रहते बरामद कर लिया था.