रायपुर:- लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों पर प्रशासनिक गाज गिरी है। लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों पर प्रशासनिक गाज गिरी है। रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित रहे तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला सोनेसिल्ली में पदस्थ सहायक शिक्षक जानू ध्रुव, कार्यालय उपसंचालक उद्यान में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 नितेष तुरकने और कार्यालय आदिम जाति रायपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राकेश सिंह ध्रुर्वे को लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीनों का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।