छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर विधायक के फालो वाहन में हमला करने समेत 32 बड़े वारदातों को अंजाम देने वाले 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि पायकु हेमला, गुड्डू ताती, सन्नू ताती, संतु पोटाम और सोनारू पोटाम ने बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25000-25000 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई.
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर विधायक के फालो वाहन में हमला करने समेत 32 बड़े वारदातों में दर्ज हैं. नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25000-25000 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है.