बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल हैं. ये सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी.
जानकारी के मुताबिक, लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग रविवार को परसदा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां से वे रात को करीब 11 बजे के आस-पास लौट रहे थे. इसी दौरान गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में यह हादसा हो गया.
हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
आस-पास के लोग ही घायलों को लेकर अस्पताल गए थे. हादसे के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी दीपक झा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना. कलेक्टर चंदन कुमार ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के सम्पर्क में हैं.
उधर, सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.