गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट और उसके पेट में पल रहे अजन्मे बच्चे की मौत का दुखद मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से आरोपित पति भी फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच की, जिसके बाद आरोपी पति माखन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपित की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया हैं पुलिस हर जगह आरोपी को धुंध रही है। पड़ोस में पूछताछ करने पर भी कुछ हाथ नहीं लगा।
तेलीबांधा इलाके के बीएसयूपी कालोनी में रहने वाले पति पत्नी के बिच हुयी अनबन। पति ने अपनी 8 माह गर्भवती पत्नी के पेट में मार दिया मुक्का जिसकी वजह से अजन्मे शिशु की मौत हो गयी। पति माखन कुमार और उसकी पत्नी की 6 साल पहले शादी हुई थी।
रायपुर राजधानी तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मरीन ड्राइव से लगे बीएसयूपी कालोनी में एक गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट व गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। वहीं अपराध करने के बाद आरोपित पति फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपित पति माखन कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक छह साल पहले बीएसयूपी कालोनी निवासी माखन कुमार का विवाह ज्योति के साथ हुआ था। दोनों की एक पांच साल की बेटी भी है। ज्योति आठ माह से गर्भवती थी। एक दिसंबर देर रात पति माखन घर लौट कर किसी बात के कारन पत्नी ज्योति के साथ लड़ाई करने लगा गुस्से में आकर पत्नी के पेट में जोरदार मुक्का मारा। इससे महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। पत्नी को दर्द में तड़पता छोड़कर आरोपी पति अपना सामान लेकर वहां से भाग गया।
पड़ोस के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। सोनोग्राफी में गर्भ में शिशु की हलचल पता नहीं चली। जांच के बाद डाक्टर ने बताया कि बच्चा पेट में ही मर चुका है। डाक्टरों ने ज्योति के पेट से मृत हालत में शिशु को दूसरे दिन देर शाम को निकाला। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को आरोपित पति माखन कुमार के खिलाफ धारा 308,316 के तहत एफआइआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त मर नहीं आया है।