दुर्ग जिले का खेल गांव हर दिन नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है. अब यहां की 9 वर्षीय तनुश्री एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारी कर रही है. 8 अक्टूबर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम यहां आने वाली है. डोंगिया तालाब में तैरकर तनु वो रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.
खेल गांव पुरई के फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की नन्ही तैराक अपने कोच ओम कुमार ओझा के मार्गदर्शन में हर से 7-8 घंटे तालाब में तैर रही है. वो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रैक्टिस पर भी पूरा फोकस कर रही है.
ओम ओझा ने बताया कि वो हर दिन सुबह 3.30 बजे उठकर तालाब आ जाती है. उसके बाद सुबह 10-11 बजे तक तैलाब में तैरने की प्रैक्टिस करती है. तनुश्री लगातार 5 घंटे तक तालाब में तैरकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जी जान से लगी है. कोच का कहना है कि तनुश्री की लगन को देखकर उन्हें पूरा भरोसा है कि वो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी.
तनुश्री कोसरे ने मीडिया को बताया कि जब वो चार साल की थी, तो अपनी दीदी और भइया को तैरता देखती थी. इससे उसके अंदर भी यह इच्छा जागी की वो भी तैराकी करेगी. अब वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है. इसके लिए वो हर दिन प्रैक्टिस कर रही है. 8 अक्टूबर को डोंगिया तालाब में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आ रही है. उसके सामने लगातार 5 घंटे तक तैरकर वो रिकॉर्ड अपने नाम करना है.
तनुश्री के पिता राजेंद्र कोसरे और मां लक्ष्मी कोसरे इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अपनी बेटी का पूरा सहयोग कर रहे हैं. लक्ष्मी कोसरे का कहना है कि उनकी नजर में बेटा और बेटी बराबर हैं. उनकी बेटी तैराकी में कुछ करना चाहती है. उसमें हमारा पूरा सपोर्ट है. उनका कहना है कि शुरुआती समय में जब उनकी बेटी तालाब में तैरने जाती थी तो डर लगता था. इसके लिए पिटाई भी की. इसके बाद हमने बेटियों मन की बात को जाना और फिर उसे तैरने के लिए प्रोत्साहित किया.
ईश्वर ओझा तनुश्री के कोच है. उनका कहना है कि 8 अक्टूबर को तनु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. इसके लिए उसे प्रैक्टिस कराई जा रही है. इससे पहले भी मैंने और मेरे बड़े भाई ओम कुमार ओझा ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पुरई के कई बच्चे हैं जो तैराकी में बेहतर कर रहे हैं.