ओडिशा से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिए महासमुन्द एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने ओडिशा के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करने को कहा है जहां से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुए देश के अन्य राज्य में पहुंचाये जाते हैं.
इसी क्रम में आज सूचना मिली कि एक मारूति आर्टिगा कार में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने थाना बसना पुलिस टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस टीम पलसापाली नाका बसना के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति आर्टिगा आ रही थी जो पुलिस टीम को तैनात देख तेज रफ्तार से नाका को तोड़कर बसना सिटी की तरफ भाग गई. पुलिस टीम द्वारा पकड़े जाने के डर से वाहन को नायक पारा बसना में कार को खड़ा आरोपी फरार हो गए.
वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में 8 प्लास्टिक बोरी मिली, जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसका कुल वजन 165 किलो था. कार और ₹41,25,000 कीमती 165 किलो ग्राम गांजा जब्त कर लिया. पुलिस की टीम फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही है. भारी मात्रा में गांजा परिवहन किए जाने पर अज्ञात वाहन चालक व अज्ञात आरोपीओं के विरूद्ध थाना बसना में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.