पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पत्नी और कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा. रेणु जोगी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार आया है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि डॉ रेणु जोगी के रक्त में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन अब पहले से बेहतर है. डिहाइड्रेशन की अवस्था से भी अब बाहर आ गई है. अब उनकी हालत स्थिर और सामान्य बनी हुई है.
रेणु जोगी के बेटे व JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर बताया कि मम्मी डॉ. (श्रीमति) रेणु जोगी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है. कुछ विशेष जांच के लिए हमने दिल्ली जाने का निर्णय लिया है. वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक फोटो शेयर की है, और लिखा है कि आज मेरा बेटा अयान अपनी दादी का इलाज करने अस्पताल पहुंचा. अब मम्मी बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी.
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को देर रात डॉ. रेणु जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमित जोगी ने अपनी मां की तबीयत की वजह से स्वयं को विधानसभा चुनाव से अलग रखने का निर्णय ले लिया है. इस पर JCCJ के अन्य लोगों ने अमित जोगी के फैसले का समर्थन किया है. बता दें कि इससे पहले भी उच्च रक्तचाप के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तकरीबन दो साल पहले उनके पेट में ट्यूमर का पता चला था, जिसका इलाज मेदांता में हुआ था.