रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 24 यात्री घायल हैं, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा से रायगढ़ के बीच चलने वाली सिटी बस बुधवार सुबह 7:30 बजे घरघोड़ा के चारभांठा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस सड़क से नीचे उतरकर पलटी. बस में 26 लोग सवार थे, जिनमें 10 महिलाएं, 14 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. हादसे में मौके पर ही 2 पुरुषों की मौत हो गई, वहीं 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर है. मामूली रूप से घायल लोगों को घरघोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल रायगढ़ में जारी है.
राहगीरों ने हादसे की सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस को दी. बदन बस सर्विस द्वारा ठेके पर संचालित नगर निगम की इस सिटी बस का चालक प्रदीप पैकरा घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मृतकों के नाम गिरी प्रसाद (25) और पंडरीझरिया निवासी एक अन्य शख्स है. बस के नीचे दबने से दूसरे व्यक्ति का शव बुरी तरह से कुचल गया है, जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
वहीं गंभीर रूप से घायलों में सावित्री राठिया (70), अंजोर सिंह राठिया निवासी चिमटापाली, राजेश महंत बस कंडक्टर निवासी छोटे भंडार, मुस्कान निषाद डेढ़ साल, आदित्य निषाद (4) दोनों निवासी बरमकेला का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा. गंभीर रूप से घायल जय निषाद को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया. दुर्घटनाग्रस्त बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है. गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी. उन्होंने इतना तेज वाहन चलाने के लिए मना भी किया था, लेकिन वो नहीं माना और घरघोड़ा के चारभांठा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
पुलिस ने कहा कि फरार वाहन ड्राइवर की तलाश की जा रही है. बस सड़क किनारे खाली जमीन पर पलट गई थी, जिसे घटनास्थल से हटाया जा रहा है. हादसे में बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. बस की कांच भी टूट गई है.