बीते लगभग डेढ़ माह से बंद रायपुर से लखनऊ व भुवनेश्वर की उड़ान 14 जून से फिर से शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित यह उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी. इस उड़ान के शुरू होने से प्रदेश के हवाई यात्रियों को बड़ा फायदा यह मिल रहा है कि अब उन्हें रायपुर से ही सिंगापुर व बैंकाक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी. रायपुर से लखनऊ व भुवनेश्वर फ्लाइट के टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है. बता दें कि जब से रायपुर से भुवनेश्वर उड़ान बंद हुई थी, इसे दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थ. अब यह उड़ान दोबारा शुरू होने से हवाई यात्रियों को काफी फायदा होगा. बताया जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में रायपुर से मुंबई के लिए भी नई उड़ान शुरू हो सकती है.
फ्लाइट क्रमांक 6ई6521 लखनऊ से रायपुर के लिए सुबह 8.20 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9.40 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई6521 रायपुर से भुवनेश्वर के लिए सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगी और 11.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई6522 भुवनेश्वर से रायपुर के लिए 11.50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई6522 रायपुर से लखनऊ के लिए दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
बता दें कि रायपुर विमानतल से इन दिनों हवाई यात्रियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है. वहीं रायपुर विमानतल से अभी एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइंस और विस्तारा एयरलाइंस द्वारा उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. इनमें 70 प्रतिशत क्षेत्रों के लिए फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की ही है. वर्तमान में रायपुर से इंदौर, भोपाल, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, चेन्न्ई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें है, तो वहीं बहुत से क्षेत्रों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी हैं.