कांकेर जिले में जिस तरह एक फूड इंस्पेक्टर ने अपने मोबाइल फोन के लिए बांध से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहा दिया. ठीक उसी तरह का मामला राजनांदगांव शहर में भी सामने आया है, जहां एक रेत ठेकेदार ने शिवनाथ नदी से रेत निकालने के लिए रात के अंधेरे में मोहारा एनीकट का गेट खोलकर हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहा दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम सहित जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि मोहारा एनीकट में शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए पानी का स्टाक किया गया था लेकिन रेत माफिया ने नदी से रेत निकालने के लिए एनीकट की पांच गेट को रात के अंधेरे में खुलवा दिया.
मोहारा फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल जलसंसाधन विभाग से संपर्क किया. इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने मोहारा पहुंचकर चार गेट को बंद कराया. तकनीकी खराबी के कारण एक गेट को बंद करने के लिए कर्मचारियों को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी. तब तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. जलसंसाधन विभाग ने मामले की शिकायत बंसतपुर थाने में दर्ज कराया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मामले में CSP अमित पटेल ने कहा कि संबंधित थाने में शिकायत हुई होगी. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अगर इस तरह की मनमानी की गई होगी, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.
मोहारा एनीकट के गेट खुलने की जानकारी मिलते ही जलसंसाधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. एनीकट का गेट खुला देख पहले तो कर्मचारियों ने पांच में से चार गेट को बंद किया. एक गेट तकनीकी कारण से बंद ही नहीं हो रहा था. इसके लिए कर्मचारियों को करीब तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी. तब तक हजारों लीटर पानी गेट से व्यर्थ ही बह गया. विभागीय कर्मचारियों ने अज्ञात लोगों के द्वारा गेट खोलने की बात कही है. जिसकी शिकायत जलसंसाधन विभाग ने थाना में की है.
शहर से लगे ग्राम बांकल में शिवनाथ नदी पर रेत का उत्खनन चल रहा है. जो मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट से लगा एरिया है. एनीकट में पानी होने के कारण रेत ठेकेदार अपनी मर्जी अनुसार रेत नहीं निकाल पा रहे हैं. शायद यही कारण है कि उनके द्वारा गेट खोलकर एनीकट का पानी खाली कराया गया, ताकि वो रेत का खनन अपने अनुसार करा सकें. बता दें कि इससे पहले भी रेत खनन के दौरान मोहारा एनीकट के गेट को खोलने की शिकायत सामने आ चुकी है. रेत ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण भी है. जिसके रौब में ठेकेदार मनमर्जी कर शिवनाथ से रेत निकाल रहा है.
शिवनाथ नदी के मोहारा एनीकट में शहर की पेयजल सप्लाई के लिए पानी का स्टोर किया गया था. जिसे अपने लाभ के लिए रेत ठेकेदार ने एनीकट का गेट खुलवाकर बहा दिया है. इससे आने वाले दिनों में शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है. वैसे भी शहर में पेयजल को लेकर गंभीर समस्या बनी हुई है. इस बीच एनीकट का पानी बहाने से समस्या और भी गंभीर हो सकता है. क्योंकि हाल ही में नगर निगम ने मोंगरा बराज से 300 क्यूसेक पानी लिया था.