छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. इस बार नक्सलियों ने कांकेर में 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद मौके से भाग निकले हैं. घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है. मामला छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, कोकिंगुंडा और बंगबोरिया के बीच सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है. इस वजह से कई मजदूर भी यहां पहुंचते हैं. इस बीच मंगलवार शाम को अचानक बड़ी संख्या में नक्सली यहां पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने मौके से मजदूरों को हटने के लिए कहा और फिर मौके पर मौजूद 3 ट्रेक्टर, 1 पोकलैंड, 1 लोडर में आग लगी दी.
खबर है कि नक्सलियों ने मजदूरों को धमकी भी दी है कि वे इन कामों न आएं और काम बंद कर दें. ऐसा कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए 15 से 20 हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे थे. यह इलाका नारायणपुर के माड़ इलाके से सटा हुआ है, जो कि नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. फिलहाल आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.