रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों की आवाजाही में वृिद्ध हुई है. बीते 13 महीने में 24 लाख से अधिक यात्रियों ने आवाजाही की. वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वामी विवेकानंद विमानतल से 22 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई. विमानन अधिकारियों का कहना है कि इनमें से 20 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की आवाजाही तो अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 यानि 11 महीनों में ही हो गई थी. इस प्रकार देखा जाए तो रायपुर से रोजाना औसतन 6000 से ज्यादा हवाई यात्रियों ने आवागमन किया.
बीते वर्ष अप्रैल की तुलना में इस अप्रैल में हवाई यात्रियों की आवाजाही अधिक दर्ज की गई. बीते वर्ष अप्रैल में 1.76 लाख हवाई यात्रियों ने आवागमन किया था. जबकि इस वर्ष अप्रैल में करीब दो लाख यात्रियों ने आवाजाही की. अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक हवाई यात्रियिों की संख्या 24 लाख से अधिक रही.
बीते वर्ष अप्रैल की तुलना में इस अप्रैल में विमानों की आवाजाही कम रही. बीते वर्ष अप्रैल में करीब 1,800 विमानों की आवाजाही हुई. जबकि इस वर्ष अप्रैल में करीब 1550 विमानों की आवाजाही रायपुर एयरपोर्ट से हुई. अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक विमानों की 22 हजार से अधिक आवाजाही हुई. विमानों की हर माह औसतन 1,707 आवाजाही एक वित्तीय वर्ष में हुई.
रायपुर एयरपोर्ट में आने वाले दिनों में एक साथ 13 विमान खड़े हो सकेंगे. जानकारी के अनुसार विमानतल में 4 नए पार्किंग-वे बनाए जा रहे हैं, इस वर्ष दिसंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. वर्तमान में रायपुर विमानतल में नौ पार्किंग-वे है. इसके साथ ही एक नया एयरोब्रिज भी बनाया जा रहा है.
रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद, भोपाल, इंदौर, प्रयागराज, गोवा, अहमदाबाद, जगदलपुर, पूणे, लखनऊ-भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान की सुविधा है. इसके साथ ही जम्मू, कोयंबटूर, चंडीगढ़, कोचीन, गुवाहाटी आदि क्षेत्रों के लिए कनेक्टिंग उड़ान उपलब्ध है.
22,192 विमानों की आवाजाही हुई अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक
6,271 मीट्रिक टन कार्गो की आवाजाही अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक
96,034 यात्रियों ने 15 से 28 मई तक की आवाजाही