रायपुर के एक फ्लैट पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. रविवार को सभी लोग घर पर मौजूद थे, तभी अचानक फायरिंग हुई. घबराए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जहां मौके पर पहुंचकर अफसर इस कांड की जांच कर रहे हैं. जिस शख्स के घर में गोली मारी गई, वो पेशे से अकाउंटेंट है. इस वारदात में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है.
रायपुर पुलिस की ओर से कहा गया- पंडरी थाना इलाके के VIP करिश्मा अपार्टमेंट के 5वीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है. किसी को चोट नहीं आई है. यह फ्लैट विजय पांडेय का है, जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं. घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. अब मौके पर पहुंचे बैलिस्टिक एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं.
ये साफ नहीं हो सका है कि गाेली किसने और क्यों चलाई. सवाल ये भी है कि यह गोली बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फायर है, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.