जिले के वैशाली नगर से विधायक विद्या रतन भसीन पंच तत्व में विलीन हो गए. 75 वर्षीय भसीन ने रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में गुरुवार देर रात करीब पौने 3 बजे आखिरी सांस ली थी. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, सांसद विजय बघेल, दुर्ग SP, कलेक्टर, भिलाई महापौर, आयुक्त रोहित व्यास, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई लोगों ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दी.
वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गुरुवार दोपहर के बाद उनकी हालत एकदम से गंभीर हो गई थी. विधायक विद्यारतन भसीन छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. वर्तमान में वे वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक थे. इससे पहले वे भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं.
फरवरी के महीने में भी विधायक विद्यारतन भसीन की तबियत काफी बिगड़ गई थी. उनके ब्रेन में खून का थक्का (ब्लड क्लॉटिंग) जम गया था. उस वक्त उन्हें इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अभी तबियत बिगड़ने पर 10 दिन पहले ही उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विद्या रतन भसीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी और संघ में सक्रिय रहने वाले दिवंगत चुन्नी लाल भसीन के बेटे थे. 2009 और 2018 में दो बार विधायक बने और कांग्रेस की लहर के बावजूद वैशाली नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
भसीन 2005 में बीजेपी से नगर निगम की चुनाव में बड़ी जीत हासिल की और मेयर बने. इसके बाद 2013 और 2018 में लगातार वैशाली नगर के विधायक बने. इसके बाद पार्टी के गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे. राजनीति के जानकार मानते थे की सरल और मिलनसार नेताओं में से एक थे.