कोरबा में चाकू और कट्टे की नोक पर डकैती का मामला सामने आया है. बदमाश अचानक से घर में घुसे थे. इसके बाद बुजुर्ग को बंधक बनाया. फिर अलमारी में रखे पैसे और गहने लेकर भाग गए हैं. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
एमपी नगर में राजकुमार निर्मलकर का परिवार निवास करता है. राजकुमार पत्नी, बच्चे और अपनी मां के साथ रहते हैं. शनिवार को राजकुमार अपनी पत्नी के साथ किसी के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को करीब 8 बजे राजकुमार की मां और बेटी घर पर अकेली थीं. उसी दौरान 4 बदमाश घर में घुस गए और बुजुर्ग महिला को चाकू और कट्टा दिखाया, फिर टेप और रस्सी से महिला को बांध दिया. इसके बाद लड़की को लेकर कमरे में गए. उससे अलमारी में रखे 5 लाख कैश और 5 तोला गहने निकलवाए और फिर वहां से भाग निकले.
बदमाशों के जाने के बाद लड़की ने किसी तरह से अपनी दादी को खोला. आस-पास के लोगों को सूचना दी. जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर राजकुमार की पत्नी भी रात को घर पहुंच गई. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.