मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंगलवार को छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों ने मुलाकात की. नवनियुक्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत 10 जून को IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. जुलाई महीने में वे कार्यभार ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में चयन राज्य के युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आने प्रेरित करेगा. इस अवसर पर पूर्व सैनिक ननकू राम साहू, भूपेंद्र ठाकुर, सहित नवनियुक्त अधिकारियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे. बता दें कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ से बालोद के चिन्मय ठाकुर, कांकेर से धनंजय साहू, सक्ति से सौरभ कपूर, रायपुर से कुशाग्र गर्ग व भिलाई से प्रिंस बत्रा को 4 वर्षों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त किया गया है.
कैप्टन के बाद भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद आता है. लेफ्टिनेंट को यंग ऑफिसर भी कहा जाता है. क्योंकि CDS और NDA की परीक्षा पास करने के बाद IMA और OTA में ट्रेनिंग लेने के बाद कैडेट्स को फर्स्ट रैंक लेफ्टिनेंट ही मिलता है. लेफ्टिनेंट के बैज पर दो स्टार लगे होते हैं.