पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 में परीक्षा के पहले और बाद में होने वाली गतिविधियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय और निजी कालेजों में संचालित अध्ययनशालाओं में 16 जून से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी है. जिन कक्षाओं के परीक्षा परिणाम अभी नहीं आए है उनमें परीक्षा परिणाम आने के 10 दिन के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी है. विश्वविद्यालय की तरफ से कालेजों में संचालित वार्षिक और सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के अनुसार अलग-अलग दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
विश्वविद्यालय की तरफ से शैक्षणिक सत्र में प्रवेश कब तक शुरू रहेंगे, वार्षिक और सेमेस्टर की परीक्षाएं के लिए आवेदन कब से शुरू होगे, परीक्षाएं कब होगी, सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जैसी सारी तिथियां निर्धारित कर दिया गया है. स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होगी. एक जुलाई से स्नातक कक्षाओं में अध्ययन-अध्यापन कार्य शुरू किया जाएगा. स्नातक की अन्य कक्षाएं और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में भी पढ़ाई एक जुलाई या परीक्षा परिणाम आने के दूसरे दिन पढ़ाई शुरू की जाएगी. जिन कॉलेजों में सेमेस्टर लागू है वहां पर स्नातक की कक्षाएं 17 अगस्त से लगेगी.
स्नातक कक्षाओं में पूरक आए छात्रों के लिए 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. 5 अगस्त तक छात्र आवेदन कर सकेंगे. 11 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी होंगे. इसके साथ ही 17 से 31 अगस्त के बीच में अलग-अलग विषयाें की पूरक परीक्षाएं होगी. 30 सितंबर तक पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के लिए एक दिसबंर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 दिसंबर तक सामान्य शुल्क और 25 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे. 31 जनवरी को वार्षिक परीक्षा के लिए समय सारिणी और 3 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. 15 फरवरी से वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए छुट्टियां लग जाएगी. 2 मार्च से स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी.
जुलाई-दिसंबर सेमेस्टर परीक्षा के लिए 25 अक्टूबर से परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे. सामान्य शुल्क के साथ 11 नवंबर और विलंब शुल्क के साथ 18 नवंबर तक छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए आवेदन भर सकेंगे. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 दिसबंर से और अन्य कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी.