कांग्रेस संगठन और छत्तीसगढ़ सरकार में हो रहे बदलाव में एक-एक समीकरण को साधने की कोशिश की गई है. सरगुजा राजपरिवार के करीबी माने जाने वाले मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद डैमेज कंट्रोल की रणनीति के तहत मोहन मरकाम को मंत्री बनाया गया है.
सरकार के रणनीतिकारों ने आदिवासी मंत्री के बदले आदिवासी मंत्री का फार्मूला निकाला, तो जातिगत समीकरण को भी ध्यान में रखा. टेकाम और मरकाम गोंड आदिवासी हैं. ऐसे में समाज की नाराजगी को दूर कर दिया गया. यही नहीं, टेकाम के मंत्रिमंडल से हटने पर सरगुजा की राजनीति पर पड़ने वाले असर को देखते हुए टीएस सिंहदेव को पहले ही उपमुख्यमंत्री बनाया जा चुका है. मरकाम के शपथ लेने के बाद मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव होगा, जिसमें सिंहदेव के विभागों को बढ़ाने की चर्चा है.
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो टेकाम को उनके विभाग के विवाद को देखते हुए हटाने का निर्णय लिया गया. यही नहीं, कांग्रेस के आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में भी टेकाम की चुनावी सेहत कमजोर पाई गई थी. ऐसी चर्चा है कि टेकाम को विधानसभा का टिकट भी नहीं मिलेगा. इस मामले में टेकाम ने कहा कि टिकट के निर्णय में अभी समय है. संगठन जो तय करेगा, वह करेंगे. फिलहाल को 2023 के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए काम करना है.
भूपेश मंत्रिमंडल में शामिल होने की घोषणा के बाद मोहन मरकाम गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और सीएम के साथ ही तस्वीर को ट्वीट किया. मरकाम ने कहा कि जन-जन के प्रिय, छत्तीसगढ़ को दुनिया भर में “मॉडल” के रूप में स्थापित करने वाले, देश के नंबर एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार. नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा में अब नई भूमिका में जनसेवा करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने मरकाम का स्वागत भी किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह की उस टिप्पणी पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव से 100 दिन पहले नेताओं को झुनझुना पकड़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह पहले अपनी देखें, उनके मंत्रिमंडल में शामिल बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर की स्थिति क्या है. कई कमेटियों में उनका नाम नहीं है.
कांग्रेस में बदलाव का इस तरह हुआ फैसला
-28 जून को दोपहर में दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक हुई.
-28 जून को रात 8 बजे टीएस सिंहदेव के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने जारी किया.
-प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को सरकार और संगठन में बदलाव के बारे में जानकारी दी गई, इस बैठक में हर संभाग के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था.
-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मंत्रिमंडल में बदलाव को मंथन किया. इस दाैरान टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम सहित अन्य नेता मौजूद थे.
-12 जुलाई को बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई. दीपक उस समय दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थे.
-13 जुलाई को मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपा, जिसे राज्यपाल को भेज दिया गया.
-13 जुलाई को शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में बदलाव की पुष्टि की और बताया कि मोहन मरकाम शुक्रवार को शपथ लेंगे.