रायपुर के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कार्यालय में घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया है कि आने वाले दिनों में किस तरह से घोषणा पत्र समिति काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता मान रहे हैं कि संगठन का घोषणा पत्र ऐसा हो जो वोटर को सीधे भाजपा से कनेक्ट कर सके इसे लेकर अहम फैसले किए गए हैं.
बंद कमरे में घंटों चली बैठक में तय किया गया है कि जिस तरीके से सरकारी विभाग होते हैं उसी तरह विभाग वार विषयों पर रिसर्च करते हुए लोगों की भावनाओं, जरूरतों को समझते हुए घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. 15 विभागों की टीम तैयार की गई है. अलग-अलग उप समितियां भी बनाई गई हैं जिनमें जनता से जुड़े हर मुद्दे होंगे. सरकारी कर्मचारी, महिला युवा, किसान, स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल्स जैसे हर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, सामान्य वर्ग को साधने के लिए उस वर्ग से जुड़ी चीजों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता इन तमाम वर्ग के लोगों के बीच जाएंगे और इन लोगों के बीच जाएगी एक पेटी जो इस बार सत्ता वापसी की आस से तैयार की जा रही है.
घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा- आज से ही, घोषणा पत्र पर काम हमने शुरू कर दिया है. हमने संकल्प ले लिया है. हमारा काम शुरू हो गया है, क्षेत्रवार, सुझाव केंद्र खोले जाएंगे. हर विधानसभा में सुझाव पेटी जाएगी और घोषणापत्र या संकल्प पत्र कुछ और अच्छा नाम देंगे, उसके सुझाव भी लिए हैं. 90 विधानसभा में सुझाव पेटी जाएगी और हर वर्ग उस में आकर स्वतंत्र रूप से अपने विचार सुझाव दे सके उसके लिए दो लोगों को जिम्मेदारी देंगे, संभाग स्तर पर टीम बनी है हर संभाग और विधानसभा में संभागीय टीम जाकर वहां से फीडबैक लेगी.
विजय बघेल ने कहा अलग-अलग वर्ग चाहे वह उद्योग वाले हो किसान संगठन, महिला संगठन हो सभी से उनके सुझाव लेंगे जिसे घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा, मितानिन, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी मध्यान भोजन बनाने वाले पंचायत कर्मी, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव पटवारी , न्यायालय से लेकर मंत्रालय तक के अधिकारी कर्मचारी उनके लिए हमने बातचीत करने का कार्यक्रम तय किया है, उनसे बातचीत करेंगे सरकार से क्या अपेक्षाएं होंगी यह सब बातें हमारे घोषणापत्र में होंगी.
विजय बघेल ने बताया, हम भरपूर प्रयास करेंगे कि लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर हम खरे उतर सकें. हम लोग सत्यता पर आधारित घोषणापत्र लाएंगे. जो 5 साल से पीड़ा, दर्द और धोखा फरेब से पीड़ित हमारी जनता है छत्तीसगढ़ की उसको निजात दिलाएंगे. यह हमारा संकल्प है, क्योंकि किसी भी पार्टी के लिए घोषणा पत्र बहुत ही चैलेंजिंग होता है. हमारे प्रदेश में कितना राजस्व आता है उसका किस तरह से हम ईमानदारी से सदुपयोग करें और जो राजस्व दुर्गति वर्तमान कांग्रेस कर रही है लूटपाट हो रहा है भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे कोयला में हो रेत में हो अनेक माफिया घूम रहे हैं. उन के माध्यम से जो राजस्व की चोरी हो रही है हजारों हजार करोड़ की उसे हम सुरक्षित रखकर लोगों की सुविधा के लिए उसका उपयोग करेंगे. हर वर्ग के लिए और हर प्रोफेशन से जुड़े हुए लोगों को कैसे उसका लाभ दे सकें इसका खाका घोषणापत्र में होगा. किसान और अनियमित कर्मचारियों लेकर विजय बघेल ने कहा कि हम बिंदुवार खाखा बना रहे हैं. उसकी जानकारी समय-समय पर सभी को दी जाएगी. आज चूंकी पहली बैठक थी हमारे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का मार्गदर्शन मिला, हमारे डॉ रमन सिंह जी का मार्गदर्शन मिला, अजय जामवाल जी का मार्गदर्शन मिला, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू का मार्गदर्शन मिला जो बहुत ही ऊर्जावान हैं. नितिन नवीन भी अपना मार्गदर्शन दिए हैं. इन सबको हमने विश्वास दिलाया है कि आपके विश्वास पर खरे उतरेंगे और पूरी मेहनत से पूरी टीम हमारी लगेगी और जन-जन तक जाएंगे, लाखों लाख लोगों तक जाएंगे और उनकी जन भावना जानकर काम होगा. चाहे लोक कलाकारों के लिए हो, चाहे पत्रकारों के लिए हो चाहे खिलाड़ियों के लिए हो, चाहे उद्योगपति, व्यापार लोगों के लिए हो फुटकर व्यापारियों के लिए, हमारे किसान भाई हो सभी की बात होगी.
विजय बघेल ने बताया छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और छत्तीसगढ़ में किसान को भगवान के रूप में पूजा जाता है. उस भगवान का अनादर ना हो, धोखाधड़ी ना हो उसके लिए महिलाओं के लिए, पढ़ने वाले बच्चों के लिए, कोचिंग में जाने वाले बच्चों के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए क्या अच्छी सुविधा दे सकते हैं इसे हम घोषणापत्र में शामिल करेंगे.
कांग्रेसी भले ही बोलते रहे कांग्रेसी नगण्य हो गए हैं, भूपेश बघेल बड़े हो गए हैं. हमारे यहां कमल फूल बड़ा है. हमारा लक्ष्य एक है कि हमारा कमल फूल फूले फले और कमल फूल पर लोगों का विश्वास अर्जित हो. कोई व्यक्तिगत नाम से हमारी पार्टी नहीं चलती, हमारी पार्टी भाजपा के आदर्शों पर, हमारे महापुरुषों ने जो रास्ते दिखाए चाहे वह पंडित दीनदयाल हो, चाहे डॉ श्यामाप्रसाद हो, चाहे अटल जी जैसे नेता हो चाहे कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे नेता हों उनके बताए मार्ग पर कैसे लोगों के बीच में अंत्योदय का काम करें, हमारी नीति और नियत पहुंचे उसके लिए हमारी पार्टी लगी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास वह सभी चीजों का समावेश इस घोषणापत्र में करेंगे.