छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई जगह छापेमारी की है. इसमें दुर्ग, धमतरी और कुरुद के राइस मिलरों के घरों पर की छापेमारी की गई है. देर रात की गई छापेमारी में दुर्ग के राइस मिलर कैलाश रुंगटा के निवास पर आईटी की दबिश हुई. वहीं, धमतरी में तीन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर द्वारा छापेमारी की गई. धमतरी के दो और कुरुद के एक राइस मिल पर आयकर का छापा पड़ा.
जानकारी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध दुर्ग के राइस मिलर कैलाश रुंगटा के निवास पर आईटी टीम द्वारा दबिश दी गई. गौरतलब है कि आयकर विभाग द्वारा यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति, मनी लांड्रिंग और टैक्स चोरी की शिकायत पर की गई है. वहीं इन छापों के बाद प्रदेश के कई और जिलों में विभाग द्वारा छापेमारी की जा सकती है.
आयकर विभाग ने कई जगह छापेमारी करते हुए राइस मिलर कैलाश रुंगटा के निवास पर भी दबिश दी है. बता दें कैलाश रुंगटा राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष है और छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है. दुर्ग के दीपक नगर निवासी रुंगटा के घर आईटी टीम के करीब 8 अधिकारियों ने देर रात से पहुंची जिसके बाद से टीम की जांच लगातार जारी है.
दुर्ग के अलावा धमतरी में भी आयकर विभाग ने छापेमारी करते हुए तीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है. इश दौरान धमतरी के दो और कुरुद के एक राइस मिल पर आयकर का छापा पड़ा है. बीती रात से तीनों राइस मीलों में आयकर की टीम जांच कर रही है.