कर्नाटक में अहिंसा के पुजारी जैनाचार्य श्री कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्या से सकल जैन समाज दुखी और आक्रोशित है. जैन समाज के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं के विरोध में आज प्रतिष्ठान बंद का आह्वान किया गया है।
दिवंगत मुनि श्री जैनाचार्य नंदी महाराज जी की हत्या के विरोध में रायपुर में जैन सॉफ्टवेयर फाउंडेशन द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है. इस घटना से देश भर में मौजूद जैन धर्म के अनुयायियों में काफी रोष व्याप्त है. सभी ने तल्ख लहजे में इस घटना की निंदा की है. जैन समाज ने देश भर में आज बंद का आह्वान किया है. समाज के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही भविष्य में ऐसे अपराध ना हो, इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए.
जैन सॉफ्टवेयर फाउंडेशन की इस पहल के मद्देनजर आज पूर्ण रूप बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही जैन समाज से इस आह्वान को विरोध के रूप में आरोपियों और पुलिस के कान तक पहुंचाने की अपील की है. जैन समाज के विरोध की एक ही मंशा है कि ऐसे आपराधिक कृत्य भविष्य कहीं भी किसी के साथ ना हो. साथ ही ये भी संदेश जाना चाहिए कि समाज एकजुट है और किसी भी अपराध को सहन नहीं करेगा. जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक विरोध से स्वर उठते रहेंगे.