हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए एक राहत की खबर है. माना एयरपोर्ट से दुर्ग तक चलने वाली एयर कंडीशनर सिटी बसों की शुरुआत आज से हो गई है. इसके लिए रायपुर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा था.
अब ट्रेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बसें फिर से चलनी शुरू हो गई हैं. मंगलवार सुबह 10:15 बजे के करीब पहली बस रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर दुर्ग के लिए रवाना हुई.
ये बस प्रतिदिन एयरपोर्ट से तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, भाठागांव, टाटीबंध, पावर हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी. इसी प्रकार यह बस दुर्ग से सुपेला, पावर हाउस, भिलाई-3, टाटीबंध, तेलीबंधा होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस एयर कंडीशनर बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से रायपुर सिटी तक का किराया 40 रुपए और एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया 100 रुपए देना होगा.
बस की टाइमिंग की बात करें तो ये बस एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे, 10.15 बजे, दोपहर 2:30 बजे और शाम 6:30 बजे छूटेगी. वहीं दुर्ग से बस सुबह 7:50 बजे, 11.15 बजे, दोपहर 12:50 बजे, और शाम 4:45 बजे छूटेगी.
दरअसल हर दिन सैकड़ों की संख्या में रायपुर, भिलाई, दुर्ग के यात्री निजी ऑटो या टैक्सी से एयरपोर्ट पहुंचते हैं. जिसके लिए उन्हें ₹400 से ₹1500 तक चुकाने पड़ते हैं. इस सार्वजनिक बस के चलने से वो कम पैसे में ही अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. भिलाई से रायपुर तक सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि वे सिटी बस सेवा के शुरू होने का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. अब उमस और गर्मी के मौसम में एयरपोर्ट तक का सफर आसान होगा.