रायपुर के एक तालाब में BJP पार्षद कूद गए. पानी में जाकर नेता ने धार्मिक चीजों के विसर्जन का विरोध किया. ये पार्षद हैं अमर बंसल. चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी इलाके के पार्षद बंसल ने कहा- तालाब में अलग-अलग धर्मों से जुड़ी चीजों का विसर्जन होता है. इससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है.
पार्षद ने कर्बला तालाब में जाकर, तख्ती लेकर सामाज के लोगों को जागरुक करने की बात कही. बंसल ने कहा कि कर्बला तालाबा को हम स्वामी आत्मानंद सरोवर के नाम से भी जानते हैं. हम सब से आग्रह करते हैं कि केमिकल युक्त फूल पत्ती, मूर्ति विसर्जन जैसे चीजों को तालाब में विसर्जित ना किया जाए.
पार्षद ने मांग की है कि जिस तरह महादेव घाट में कुंड बनाकर बाकी आयोजनों में विसर्जन की प्रक्रिया अपनाई जाती है. उसी तरह कुंड में ही चीजों को विसर्जित किया जाना चाहिए. इसकी मांग उन्होंने नगर निगम प्रशासन से भी की है.