रायपुर में 40 बाइक चुराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी B.Tech इंजीनियर है, जिसने अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी की थी. जिसके बाद वह इसे बाइक टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करता था और पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ देता था.
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल वर्मा है, जिसकी उम्र 31 साल है और खरोरा थाना इलाके का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर 40 बाइक भी बरामद की है. सभी दोपहिया वाहनों की कीमत ₹15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
आरोपी को पता था कि चोरी की गाड़ी बेचने पर वह पकड़ा जाएगा. जिसके चलते वह बाइक चोरी कर बेचता नहीं था, बल्कि लावारिस इलाके में छोड़ देता था.
आरोपी राहुल वर्मा ने बताया कि, वह B.Tech इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका है और निजी कंपनी में जॉब करता था. ज्यादा पैसे कमाने के लिए उसने बाइक रेंट कंपनी (रैपिडो) से जुड़ कर काम शुरू किया. बाइक टैक्सी चालू कर वो सवारी के पास जाता था और ऑफलाइन ही रुपयों की लेन-देन की सेटिंग कर लेता था. जिससे गाड़ी से जुड़े दस्तावेज कंपनी को नहीं दिखाने पड़े.
आरोपी राहुल वर्मा शातिर चोर है. वह चोरी की बाइक से सवारी को एक जगह से दूसरे जगह वह छोड़ देता था. इसके बाद जब बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता था तो उसे वह लावारिस हालत में छोड़ देता था और दूसरी बाइक को निशाना बनाता था.
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के को लेकर पुलिस ने एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया है. यह लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपी को पता था कि वह चोरी की गाड़ी को बेचने में फंस जाएगा, इसके बाद भी उसने एक गाड़ी को बेचने का सोचा. आरोपी इसे बेचने के फिराक ग्राहक की तलाश कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा.