भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी सुझाव पेटियां लांच की गई. सुझाव पेटियों को छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचाई जाएंगी. इसमें आम लोग घोषणापत्र से जुड़े सुझाव इसमें दे पाएंगे. भाजपा ने इसी के साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी लॉन्च किया है जिसमें लोग अपने सुझाव सीधे बीजेपी को भेज पाएंगे.
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग जिलों से आए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह सुझाव पेटियां सौंपी अब यह पेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगी. घोषणा पत्र लांच करने के कार्यक्रम में बनाए गए मंच के मुख्य पोस्टर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी दिखाई दी. घोषणा पत्र समिति को लोग वॉट्सऐप नंबर 9548656500 और मेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com पर सुझाव दे सकते हैं.
घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि हर वर्ग नाराज रहा. 5 सालों तक धरना स्थल पर उन्होंने वक्त बिताया अपनी मांग रखी, चाहे कर्मचारी आंगनबाड़ी हो, न्यायालय से लेकर मंत्रालय तक के अधिकारी कर्मचारी हर वर्ग लगातार हड़ताल में रहे, उससे मुक्ति दिलाने का काम भाजपा करेगी. इस विश्वास के साथ हम घोषणापत्र बना रहे हैं. हमारे किसान भाई, भुइंया के भगवान किसान को कहा जाता है.
विजय बघेल ने कहा, किसान हमारे भगवान हैं. आज वर्तमान में केंद्र सरकार के माध्यम से कई प्रकार की योजना किसान के लिए चल रही हैं. जोकि राज्य सरकार नहीं दे रही हैं. उससे 4 गुना ज्यादा केंद्र सरकार के माध्यम से लाभ मिल रहा है. यह सच्चाई हमें उन्हें बताने की जरूरत है. जन-जन तक हमें जाना है घर-घर तक जाना है. हर किसान भाई के साथ बैठना है. उसके सुख और दुख पूछ कर उसे यह बातें बतानी है.
मैं छत्तीसगढ़ में घूमा हूं. ये मेरा नवा प्रांत है. लेकिन जिस प्रकार की छत्तीसगढ़ की रचना है. इसे धान का कटोरा हम कहते हैं. इसे ठीक हाथों में देना हैं. ये हिंदुस्तान के सभी राज्यों में प्रमुख राज्य हैं. घोषणा पत्र में हर छत्तीसगढ़िया की बात आनी चाहिए. मैं चाहूंगा कि हर कार्यकर्ता के आम जनता इसमें अपना योगदान दें.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, आपके सपने के अनुसार छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सके इसलिए मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता से आह्वान करता हूं कि हमारे सुझाव पेटी, वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए अपने मन की बात बताइए. हमारी सरकार जब बनेगी, तो आपके सुझाव के हिसाब से काम करेगी. उसी हिसाब से योजना बनाकर हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
भाजपा कार्यालय में चारों तरफ मन की बात लिखा पोस्टर दिखाई दिया. जिसमें प्रदेश भाजपा के बड़े नेता जिनमें प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे थे. घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी जनता के मन की बात शामिल करना अपना उद्देश्य बता रही है.
भारतीय जनता पार्टी ने इस सुझाव पेटी को छत्तीसगढ़िया थीम पर बनाया है. इसमें आदिवासी संस्कृति की पेंटिंग है. छत्तीसगढ़ की मन की बात लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. छत्तीसगढ़ का नक्शा और प्रदेश के प्रमुख पर्यटन धार्मिक स्थलों की तस्वीर लगाई गई है.
2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के पीछे घोषणा पत्र की अहम भूमिका थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र निर्माण को भी एक अभियान के तौर पर पूरे प्रदेश में ले जाने की तैयारी कर रखी है. असल में स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच माहौल बनाने की यह बड़ी कोशिश है. जनता से सुझाव के साथ साथ भाजपा अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश की है.
BJP ने तय किया है कि, हर विधानसभा के चौक चौराहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. वहां लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे. इसके अलावा टपरी, हाट बाजार में भी समिति कार्यक्रम करेगी. भाजपा यह बताना चाहती है कि वे कॉमन मैन का घोषणा पत्र तैयार कर रही है.