दुर्ग के रसमढ़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हो गया. जिस समय ब्लास्ट हुआ वहां कई मजदूर काम कर रहे थे. आग की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात कंपनी के अंदर काम चल रहा था. वहां लोहे को पिघलाने का काम किया जा रहा था. 100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक भट्ठी में ब्लास्ट हो गया. इससे वहां क्रेन ऑपरेट करने वाले मजदूर की गिरने से मौत हो गई. उसकी पहचान खेमलाल साहू निवासी गनियारी के रूप में हुई है.
वहीं मजदूर देवेंद्र कुमार साहू 50% से अधिक झुलस गया है. एक अन्य मजदूर का पैर टूट गया है. घायलों को तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल व दूसरे अस्पताल ले जाया गया है. फैक्ट्री में ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल पाई है. अंजोरा और दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. किसी को भी फैक्ट्री के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही ब्लास्ट के कारणों का पता चल पाएगा.
मजदूरों के परिजनों द्वारा ऐसा कहा जा रहा था कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी प्रबंधन का एक भी जिम्मेदार आदमी मौके पर नहीं पहुंचा है. इसको लेकर रायपुर पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि कंपनी घायलों और मृतक परिवार के साथ है.
घटना के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन मौके पर पहुंचा. मृतक के परिजनों को तत्काल ₹50 हजार और उसके बाद ₹15 लाख का चेक देकर उनकी सहायता की गई. जो घायल हुए हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है. कंपनी ने सभी मजदूरों का ESIC बनवाया है. उससे भी उन्हें बेहतर इलाज मिल पाएगा.
आग से झुलसे मजदूर देवेंद्र कुमार साहू के पिता मुरलीधर साहू ने बताया कि उनका बेटा रायपुर स्टील प्लांट रसमढ़ा में काम करता था. उन्होंने बताया कि उनके पास रविवार सुबह 7 बजे के करीब फोन आया कि उनके बेटे को सेक्टर 9 हॉस्पिटल लेकर गए हैं. वो झुलस गया है. जाने पर पता चला कि वो 50% झुलस गया है.
जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू भी वहां आई थीं. उन्होंने डॉक्टरों से बात की. मुरलीधर ने रोते हुए कहा कि उसके बेटे के बीबी बच्चे हैं. हमें कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ हमारा बेटा बच जाए. वहीं दूसरे घायल मजदूर की पहचान सदानंद के रूप में हुई है. उसका पैर टूट गया है. सेक्टर 9 में इलाज चल रहा है.