छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिया है, लेकिन अभी तक अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया की समय सारणी जारी नहीं की गई है. इसी तरह राज्य में संचालित 113 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रवेश के लिए 11 जून को पंजीयन कराया गया था, लेकिन अभी तक उसकी पहली सूची जारी नहीं की जा सकी है. इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए सीटों का आरक्षण नहीं हो पाया है. इसके लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने प्रस्ताव बनाकर भेजा है, लेकिन शासन से अभी उसका अनुमोदन नहीं हो पाया है.
ITI में प्रवेश के लिए मिले हैं 78 हजार से ज्यादा आवेदन राज्य में संचालित सभी शासकीय और निजी 113 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की 28 हजार सीटों में प्रवेश लेने के लिए 78 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीयन किया है. जारी समय सारणी के अनुसार अभी तक पांचवी सूची जारी हो जानी थी, लेकिन अभी तक पहली सूची जारी नहीं हो पाई है. सूची जारी नहीं होने से प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत उम्मीदवार और उनके अभिभावक परेशान हैं.
बीटेक की 11 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय और निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में समेत स्वशासी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को मिलाकर 11 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश दिया जाना है. इन सीटों में प्रवेश के लिए राज्य से करीब 13 हजार से अधिक उम्मीदवार चयन परीक्षा में शामिल हुए थे. इनके नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस बार क्वॉलिफाइंग के लिए अंकों की बाध्यता नहीं है. इसकी वजह से क्वॉलीफाई माना जा रहा है.
तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए व्यापमं ने चयन परीक्षा ली थी. इसमें राज्यभर से 23176 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय और निजी फार्मेसी महाविद्यालयों में सीटों की संख्या 2600 के करीब है. नए महाविद्यालयों को मान्यता नहीं दी गई है. फार्मेसी की प्रत्येक सीटों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है.