मिशन 2023 में जुटे राजनीतिक दल हर वर्ग को साधने में लगे हैं. अनुसूचित जाति के समाज को साधने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदेश की पहली महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि 11 अगस्त के अवसर पर गांवों में चौपाल लगाने का निर्णय लिया है.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे ने बताया कि प्रदेश में करीब 6000 अनुसूचित जाति वाले गांव में चौपाल लगाया जाएगा. इसमें सांसद मिनीमाता के संदेश को समाज के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया. दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई. बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई. इन तमाम जानकारियों को भाजपा लोगों तक पहुंचाएगी.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 10 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जो कि अनुसूचित जाति समाज के लोगों के लिए आरक्षित है. वर्तमान में 7 पर कांग्रेस, 2 पर भाजपा और 1 सीट पर बसपा के विधायक हैं. एक अगस्त को SC वोटरों को साधने के लिए भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छत्तीसगढ़ में हुई थी. बैठक में रणनीति बनी थी कि वह समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचेंगे.
चुनावी वर्ष में जहां भाजपा के इस कार्यक्रम को अनुसूचित जाति के वर्ग को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने SC वोटरों को साधने के लिए हर ब्लॉक में जैतखाम बनाने की घोषणा की है. इसी दिन कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत जांजगीर-चांपा से होनी है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हो सकते हैं.
चौपाल से पहले जनसंपर्क : मोर्चा ने चौपाल से पहले ही अनुसूचित जाति समाज की बस्तियों में जनसंपर्क तेज कर दिया है. लोगों को चौपाल के लिए एकजुट होने को कहा जा रहा है. अभियान 15 अगस्त तक चलेगा.
वर्ष 1951 से 1971 तक लोकसभा सदस्य रहीं मिनीमाता प्रदेश की पहली महिला सांसद हैं. वह अविभाजित मध्यप्रदेश में बिलासपुर-दुर्ग-रायपुर आरक्षित सीट से लोकसभा की प्रथम महिला सांसद चुनी गईं. इसके बाद परिसीमन में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से चार बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंची थीं.