मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बस्तर के दौरे पर रहे. जगदलपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, नक्सलियों की ताकत पहले से कम हुई है. अब नक्सलियों ने लड़ाई लड़ने का तरीका बदल दिया है. पहले ब्लास्ट कर हमला करते थे, लेकिन अब टारगेट कर घर जाकर हत्या कर रहे हैं. या तो गला रेत रहे हैं या फिर गोली मारकर जान ले रहे हैं. जल्द ही इनका सफाया किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं कोई दिन या तारीख नहीं बताऊंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि नक्सलियों को पीछे धकेला जाएगा. पिछले 5 सालों में नक्सली काफी हदतक पीछे हटे हैं. अब इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती है तो ये केवल नाम मात्र के रह जाएंगे. इसके अलावा CM ने BJP पर तंज कसते कहा कि, उनके शासनकाल में आदिवासियों को नक्सली बताकर गोली मार दी जाती थी.
निर्दोष लोगों को नक्सल प्रकरण में जेल में बंद कर दिया जाता था. हमारी सरकार आते ही स्थिति पहले से बदली है. कइयों को जेल से रिहा करवाया गया है. पहले की तरह अब फर्जी एनकाउंटर नहीं होते हैं. बस्तर के अंदरूनी इलाके के लोग विकास से जुड़ना चाहते हैं. हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार से जोड़ा है. जिसका फायदा धरातल पर दिख रहा है.
CM ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होना चाहिए. इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुआ है. प्लांट को बेचने के लिए केंद्र सरकार ने टेंडर प्रक्रिया की है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार को दायरे से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि प्लांट निजी हाथों में न जाए. केंद्र सरकार इसे हमें दे दें. NMDC, सेल या फिर भिलाई स्टील प्लांट को दे दें. जिन्हें अनुभव है वो चलाएंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में पिछले 2 दिनों से बस्तर में ही हैं. वे संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की. उनके साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत अन्य विधायक भी मौजूद रहे.