दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए उनकी तुलना भगवान शंकर से कर डाली है. इस बयान को लेकर भाजपा और आप नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि किसी भी इंसान की तुलना भगवान से नहीं की जा सकती है. अरुण वोरा ने निंदनीय कृत्य किया है. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी होगी.
आपको बता दें कि AAP नेताओं ने गुरुवार को दुर्ग विधायक अरुण वोरा के आवास का घेराव किया. घेराव के दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक वोरा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना भगवान शंकर से कर दी. विधायक अरुण वोरा ने कहा कि AAP के नेता बिना काम के घेराव कर फोटो खिंचाने आए थे. हम तो काम करके फोटो खिंचाते हैं. जब वो लोग आए तो मैंने उनसे कहा कि सामने भोले बाबा का मंदिर है, मंदिर आइये. जैसे इस मंदिर में भोले बाबा बैठे हैं उसी तरह हमारे प्रदेश में भपेश बघेल के रूप में भोले बाबा बैठे हैं. वो सबका उद्धार करते हैं. जो उनके पास जाता है वो उनकी मांग को पूरी करते हैं. विधायक वोरा के इस बयान के आते ही दुर्ग की राजनीति गरमा गई है. भाजपा और AAP पार्टी के पदाधिकारियों ने विधायक अरुण वोरा को आड़े हाथों लेते हुए इसे भगवान महादेव का अपमान बताया है.
जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने विधायक अरुण वोरा के बयान को निंदनीय बताया है. उनका कहना है कि अरुण वोरा भूपेश बघेल को भगवान शंकर का दर्जा देते हैं तो ये बहुत ही निंदनीय है. क्या एक इंसान भगवान बन सकता है. ठीक है हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया जाए. दूसरी बात क्या भूपेश बघेल ने ऐसा कोई काम किया है कि उन्हें भगवान बोला जाना चाहिए. अरुण वोरा को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए.
बीजेपी से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने कहा यदि भूपेश बघेल भोला भंडारी और शिवजी के स्वरूप हैं तो मैं ये कहूंगा कि शिवजी की जटा से गंगा निकली हैं और भूपेश बघेल ने उसी गंगाजल को हाथ में लेकर झूठी कसम खाई. उन्होंने युवाओं, महिलाओं यहां तक की हर वर्ग को ठगने का काम किया है. भूपेश बघेल के पिता जगह-जगह भगवान राम को गाली देते हैं. रामायण का उल्लेख भी गलत तरीके से करते हैं. ऐसे इंसान का पुत्र शिवजी नहीं हो सकता है.
AAP पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित शर्मा ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा के बयान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अरुण वोरा ने भोले नाथ की तुलना भूपेश बघेल से की है ये गलत है. इंसान इंसान होता है और भगवान भगवान होता है. ये जो कृत्य वोरा ने किया है इसके लिए उन्हें क्षमा मांगनी पड़ेगी.