बलौदाबाजार जिले में एक महिला हेडमास्टर ने स्टूडेंट की दादी को जमकर पीट दिया. दोनों के बीच प्रमाण पत्र की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद प्रधान पाठक ने डंडे से बुजुर्ग महिला को पीटा है. इससे उसका हाथ टूट गया है. मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है.
असल में ग्राम पंचायत सरसेनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शनिवार को रुकमणी यादव (70) गई थी. वहां उसे स्कूल में आय प्रमाण पत्र के बारे में बात करना था. उसकी पोती तारणी यादव इसी स्कूल में पढ़ती है.
बताया जा रहा है कि वह जब स्कूल पहुंची. वहां उसका प्रमाण पत्र को लेकर प्रधान पाठक लोकेश्वरी वर्मा से विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हेड मास्टर ने महिला को जमकर पीट दिया.
मामले को लेकर लोकेश्वर ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने प्रमाण पत्र नहीं जमा करवाया था. फिर स्कूल में आकर मुझसे झगड़ा करने लग गई और मुझे गाली दी. इससे बच्चों को डिस्टर्ब हो रहा था, इसलिए मैंने उसे बाहर करने का प्रयास किया. मगर उसने मेरे बाल पकड़कर खींच दिए. जिसके बाद मैंने उसे पीटा है.
वहीं रुकमाणी यादव का कहना है कि मैं प्रमाण पत्र को लेकर बात करने गई थी. मगर लोकेश्वर वर्मा ने मुझसे गलत व्यवहार किया. मुझे गालियां दी और इतना पीटा की शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है और हाथ टूट गया है. मुझे स्कूल से भी भगा दिया गया. जिसके बाद मैंने मामले की शिकायत थाने में की है.
इस मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के एन वर्मा ने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है. महिला अधिकारी के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अशोभनीय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे.