DSC बनने के बाद जिस क्षेत्र में हैं, वहां यदि नक्सली अटैक हो जाए तो डीएससी के रूप में कैसे निपटेंगे? कूनो में चीते किस देश से आए? आपको हाथी दौड़ाए तो कैसे बचेंगे? खुद से लिखी कोई कविता सुनाएं? रूस युक्रेन युद्ध को कितना समय हुआ है? टापर्स ने बताया कि पिछली बार राज्य सेवा के इंटरव्यू में इसी तरह के सवाल पूछे गए थे. राज्य सेवा परीक्षा-2022 के लिए इंटरव्यू 24 अगस्त से शुरू होगा.
210 पदों के लिए 625 उम्मीदवारों इंटरव्यू देंगे. 24 अगस्त से 6 सितंबर तक साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. माना जा रहा है कि इंटरव्यू के आखिरी दिन ही शाम तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. पिछले बार राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में शामिल और अलग-अगल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से मीडिया ने बातचीत की. टापर्स ने बताया कि हम जो इंटरव्यू के लिए बायोडाटा देते हैं, उससे संबंधित सवाल तो पूछे जाते ही हैं, फैक्ट व वर्तमान स्थिति को लेकर भी प्रश्न किए जाते हैं. एक टॉपर ने बताया कि मेरा इंटरव्यू 25 मिनट तक चला था. मैं इंजीनियरिंग फील्ड से था.
ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग था. इसलिए मुझसे फ्लूइड मैकेनिक्स पर प्रश्न पूछा गया. फिर पूछा गया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले दस नेशनल हाइवे के नाम बताइएं. छत्तीसगढ़ में कितनी हवाई पट्टी और कहां-कहां हैं. एक चयनित उम्मीदवार ने बताया कि एक दिन पहले का करंट अफेयर्स भी पूछा गया. जवाब नहीं दे पाया था. एक अन्य चयनित उम्मीदवार ने बताया कि मेरे इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच था. इसे देखकर मुझसे स्पेक्ट्रम और 5जी पर सवाल पूछा गया.
राज्य सेवा परीक्षा-2022 की फाइनल मेरिट लिस्ट 1550 नंबरों के आधार पर बनेगी. इससे ही तय होगा कि कौन चयनित होगा और कौन बाहर. किसे डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट मिलेगी और कौन बनेगा नायब तहसीलदार. दरअसल, मुख्य परीक्षा के 7 पेपर कुल 1400 नंबर के थे. इंटरव्यू 150 नंबर का होगा. इस तरह मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के 1550 नंबरों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी.
पीएससी कोचिंग एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल का कहना है कि इस बार इंटरव्यू की तैयारी के लिए कम समय मिला है, इसलिए अभ्यर्थी अपने बायोडाटा पर विशेष ध्यान दें. इंटरव्यू को आठवां पेपर मानें. अधिक से अधिक मॉक इंटरव्यू का अभ्यास करें.