भिलाई डेंगू के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सभी लोगों को अपने घरों की पानी की टंकी साफ करने को कहा है. इसके लिए BSP ने वॉटर सप्लाई का समय भी सुबह की जगह दोपहर को कर दिया है. BSP प्रबंधन के मुताबिक दोपहर में पानी सप्लाई से लोग रात का पानी पूरा उपयोग कर लेंगे और उसके बाद खाली टंकी को अच्छे तरीके से साफ कर पाएंगे. इससे डेंगू का लार्वा नहीं पनपेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक टाउनशिप में डेंगू के मरीज तेजी से मिल रहे हैं इसलिए भिलाई निगम ने ये फैसला लिया है. सबसे अधिक खतरा सेक्टर 2 क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. इसलिए 22 अगस्त, 29 अगस्त और 5 सितंबर को पानी की सप्लाई सुबह की जगह दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच की जाएगी. पानी सप्लाई का समय सप्ताह में एक बार इसलिए बदला गया है, जिससे लोग पानी टंकी को सुबह अच्छे से साफ कर सकें और उसके बाद दोपहर में उसे फिर से साफ पानी से भर सके. इससे डेंगू का लार्वा खत्म करने में काफी मदद मिलेगी.
रायपुर से आई टीमों ने जब सेक्टर 2 स्थित 30 से अधिक घरों को सर्वे किया तो इस दौरान उन्होंने यहां पानी के स्रोत और जमा पानी की जांच भी की. जांच के दौरान टीम ने 7 घरों के टंकी के पानी में लार्वा पाया गया था. इससे पहले जो टीमें इन घरों में जांच करने पहुंची थी उन्होंने लार्वा ना होने का दावा किया था. इससे साफ हो जा रहा है कि सामान्य टीमें डेंगू के लार्वा को नहीं पकड़ पा रही हैं. अगर वो ऐसा कर पाती तों काफी पहले ही डेंगू के इन स्रोतों को पकड़ लेतीं.